दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार




सोनी चौहान
अल्मोड़ा पुलिस ने लॉक डालन के दौरान दो शराब तस्करो को ​गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत दो लाख बताई जा रही है। दोनो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी के चलते 3 अप्रैल 2020 को एसओजी अल्मोड़ा की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार वर्मा ने पुलिस टीम का गठन किया। एसओजी द्वारा धारानौला क्षेत्र में किशन सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी गोलना करड़िया धारानौला के कब्जे से 25 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख अस्सी हजार रूपये बताई गई है।
एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी जिस पर आज किशन सिंह द्वारा अपने स्नोव्यू बार रेस्टोरेन्ट के नीचे एक कमरे में अवैध रूप से रखी गयी। 288 बोतल व्हिस्की मैकडवल तथा 12 बोतल रम, कुल 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।


इसी क्रम में सल्ट पुलिस ने 3 अप्रैल 2020 को कमल सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी- तामाखानी, पो0- छानागोलू, द्वाराहाट अल्मोड़ा हाल- मौलेखाल के कब्जे से 03 पेटी 02 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी अनुमानित कीमत-22000 रूपये है। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कमल सिंह अपने कमरे से ही बाजार बन्दी के कारण अवैध रूप से शराब बेच रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर​ लिया गया है। आरो​पी के खिलाफ थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *