नवीन चौहान
हरिद्वार में 22 दिसंबर तक शीत लहर रहेगी। यह चेतावनी भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी की गई हैं। शीत लहर के प्रकोप से बचने के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी तहसील के एसडीएम और नगर निकायों को अलाव जलाने के साथ रैन बसेरों में उचित व्यवस्था के साथ इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।
हरिद्वार में पिछले तीन दिनों से ठंड का पूरा प्रकोप बना हुआ हैं। तापमान में भारी गिरावट आने के चलते हुए जीवन मुश्किल हो रहा है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने शीतकालीन आपदा को दृष्टिगत रखते हुए ठंड के प्रकोप से बचाव हेतु तहसील क्षेत्र के गांवों और नगर निकाय क्षेत्रों के अधिकारियों को विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने निराश्रित, आवासहीन, बेसहारा, व्यक्तियों, परिवारों को सर्दी से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों, रैन बसेरों, धर्मशाला, मुसाफिर खाना, पडाव, सराय, चैराहा, रेलवे, बस स्टेशन आदि पर अलाव जलाने तथा कंबल वितरण की आवश्यक व्यवस्थाएं का इंतजाम करने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में लापरवाही बरती तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
हरिद्वार में 22 दिसंबर तक रहेगी शीत लहर, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने दिए ये निर्देश




