न्यूज127
डीएवी विद्यालय, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में आज “क्लस्टर खेल प्रतियोगिता” का भव्य उद्घाटन हुआ। बारिश की बूँदों से सराबोर वातावरण में भी विद्यार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ। कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थानांतरित कर कुशल प्रबंधन का परिचय दिया गया।

उत्तराखंड के 543 खिलाड़ियों ने लिया भाग
डीएवी देहरादून की मेज़बानी में आयोजित इस खेल महाकुंभ में डीएवी जगजीतपुर, बीएम डीएवी हरिद्वार, डीएवी कोटद्वार सहित विभिन्न डीएवी स्कूलों से कुल 543 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

खेल भावना, अनुशासन व नेतृत्व का प्रशिक्षण
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने खेल ध्वजारोहण और डीएवी गान के शानदार प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ। जिससे समूचा वातावरण जयघोष से गूंज उठा। इसके बाद कैप्टन नमन पंवार ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन, सौहार्द, संयम और एकता की भावना से खेलने की शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य शालिनी समाधिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सबसे पहले डीएवी प्रबंधकृत समिति नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री पूनम सूरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके दिशा निर्देशन में डीएवी स्कूलों में बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य अनवरत जारी है। डीएवी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रदर्शन के लिए तैयार किया जाता है। निदेशक डॉ.वी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में डीएवी के खिलाड़ी हर वर्ष अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। प्रबंधक डॉ. अल्पना शर्मा जी का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि> “यह क्लस्टर खेल प्रतियोगिता केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जहाँ बालक-बालिकाएँ आत्मविश्वास, सहनशीलता, नेतृत्व तथा नैतिक मूल्यों का अभ्यास करते हैं। यह आयोजन छात्रों को राष्ट्रनिर्माण के लिए आवश्यक गुणों से युक्त करता है।”

शानदार प्रदर्शन और स्वर्णिम जीत
जूडो: डीएवी देहरादून ने बालक वर्ग में 24 और बालिका वर्ग में 23 स्वर्ण पदक जीतकर दबदबा कायम रखा।
कुश्ती (फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन): बालक व बालिका वर्ग में कुल 15 स्वर्ण पदक देहरादून के खाते में गए।
शतरंज: बालक वर्ग में डीएवी देहरादून ने 7, जगजीतपुर ने 2 व कोटद्वार ने 5 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। बालिका (आयु 19) वर्ग में बीएम डीएवी हरिद्वार अव्वल रहा।
कबड्डी: बालक (आयु 14,17) व बालिका (आयु 17) वर्ग में डीएवी देहरादून विजेता रहा।
रोलर स्केटिंग: डीएवी देहरादून ने विभिन्न दूरी व प्रारूपों में कई स्वर्ण व रजत पदक जीते।
खो-खो: बालक (14 व 17) तथा बालिका (17) वर्ग में डीएवी देहरादून अव्वल रहा।
वॉलीबॉल: बालक वर्ग (14) में देहरादून ने प्रथम, जगजीतपुर ने द्वितीय स्थान पाया। बालिका (17) वर्ग में डीएवी देहरादून ने फिर लहराया परचम।

प्रधानाचार्या ने किया उत्साहवर्धन
अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों और आयोजकों को उनकी अथक मेहनत के लिए बधाई दी और कहा कि यह आयोजन छात्रों के जीवन में अनुशासन, आत्मबल और टीमवर्क के अनुभव को सुदृढ़ करेगा।

डीएवी देहरादून के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
डीएवी देहरादून ने समस्त खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह साबित किया कि कठिन परिस्थितियों में भी यदि संकल्प अडिग हो तो सफलता निश्चित होती है। खेलों का यह आयोजन प्रतिभा और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा।