एचईसी कॉलेज में हिन्दी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम




Listen to this article

न्यूज 127.
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ‘साहित्यिक क्लब’ के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन साहित्यिक क्लब की अध्यक्ष सुनीति त्याग और उपाध्यक्ष दीपिका के निर्देशन में हुआ, जबकि मंच संचालन नित्या ने किया।

छात्रों ने पुस्तक आवरण निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें वर्षा ने प्रथम, प्रीति व सारिका ने द्वितीय तथा प्रांजलि व मनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्तम हिन्दी प्रवक्ता प्रतियोगिता में खुशी व रूचिका प्रथम, श्रेया व प्रिंस द्वितीय और मान्या तृतीय स्थान पर रही। वहीं विज्ञापन बनाओ प्रतियोगिता में अनन्या ने प्रथम, श्रेया व माही ने द्वितीय और कामाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि हिन्दी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, संस्कृति और पहचान की आत्मा है। आयोजन में साहित्यिक क्लब की करूणा नेहरा, डॉ. राहुल, रश्मि, रूपा और वंदना सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।