यूपी में सप्ताह में दो दिन रहे संपूर्ण बंद, योगी सरकार का फैसला




Listen to this article

संजीव शर्मा
यूपी की योगी सरकार ने कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए अब सप्ताह में दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत शनिवार और रविवार को प्रदेश में सभी बाजार व कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। सप्ताह में दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सभी मॉल्स भी बंद रहेंगे। हालांकि इस संबंध में अभी शासन की ओर से गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।
बतादें इससे पहले योगी सरकार ने 11 और 12 जुलाई का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था। पहले दिन यानि शनिवार को लोग पूरी तरह अपने घरों के अंदर रहे, केवल जरूरी कार्य के ​लिए ही लोग घरों से बाहर निकले। स्थानीय जिला प्रशासन ने भी संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर मोर्चा संभाले रखा।