एसएसपी पर आरोप लगाने वाले कंप्यूटर कारोबारी पर धोखाधडी के दर्जनों मुकदमे दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके पर आरोप लगाने वाले कंप्यूटर कारोबारी पर बैंकों से धोखाधडी करने के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस कप्तान की ईमानदार छवि के चलते बैंकों की धोखाधडी के आरोपी कंप्यूटर कारोबारी के मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे है। अपने मंसूबों को पूरा कराने और दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं को प्रभावित कराने के इरादे से ही कंप्यूटर कारोबारी ने एसएसपी के खिलाफ आरोप लगाने का पूरा ताना बाना बुना है। कंप्यूटर कारोबारी की ओर से बैंक के खिलाफ दर्ज कराये गये एक मुकदमे को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिससे कंप्यूटर कारोबारी की मुश्किले बढती तय है। फिलहाल पुलिस के पास कंप्यूटर कारोबारी की धोखाधडी के कई और पुख्ता सबूत है।
रानीपुर शिवलोक कालोनी निवासी विजय कुमार कुशवाहा पुत्र मुरली मोहर कुमार कांलेक्स में कंप्यूटर मार्ट के नाम से शोरूम है। विजय कुमार कुशवाहा का नाम बैंकों से धोखाधडी को लेकर कई बार सुर्खिया बना है। लेकिन इस विजय कुशवाहा का नाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके पर आरोप लगाने के बाद चर्चाओं में आया है। विजय कुशवाहा का आरोप है कि वह 23 अक्टूबर को एसएसपी ऑफिस के शिकायत प्रकोष्ठ गया था। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे एसएसपी के पास ले गये। जहां एसएसपी ने उसका मोबाइल बंद करा दिया और उसे धमकाया गया। जब इस संबंध में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि विजय कुशवाहा के आरोपों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों की जांच रिपोर्ट में सच सामने आ जायेगा। विजय कुशवाहा की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। आपको बतादे कि विजय कुशवाहा ने अपने कंप्यूटर कारोबार को बढाने के लिये हरिद्वार, देहरादून के विभिन्न बैंकों से करोडां की रकम का लोन लिया हुआ है। जिन बैंकों से विजय कुशवाहा ने लोन लिया है। उन तमाम बैंकों से विजय के मुकदमे विचाराधीन है। इन तमाम बैंकों की ओर से विजय कुमार कुशवाहा के खिलाफ धोखाधडी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज कराये गये है। इसके अलावा बैंकों की ओर से विजय कुमार की काफी संपत्ति को बेचने पर रोक लगाई हुई है। इसी के चलते बैंकों और विजय कुमार के बीच कई सालों से मुकदमेबाजी चल रही है। बैंक ऑफ बडौदा, साउथ इंडियन बैंक, ओबीसी से विजय कुशवाहा का कानूनी विवाद चल रहा है। ऐसे में एसएसपी जैसे पद पर बैठे अफसर पर धमकाने का विवाद किसी के गले नहीं उतर रहा है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके अपनी ईमानदारी के लिये जाने जाते है।