कपडा फैक्टरी में लगी आग, सबकुछ हुआ राख 




मेरठ.  कपडा फैक्टरी में लगी भीषण से इलाके अफरा तफरी मच गई कई पड़ौसी आग की चपेट में आने से बाल बाल बचे सूचना से डेढ़ घंटे देरी से पहुंची दमकल विभाग की टीम को आगपर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा, फैक्टरी मालिक ने लगभग एक करोड़ का नुकसान होने की बात कही है। नगर के मोहल्ला धरमपुरा निवासी हाजी अकरम अंसारी ने कालंद रोड पर बिजली घर के सामने व चौधरी चिल्ड मिल्क प्लांट के पीछे असलम टेक्सटाईल्स के नाम से कपडा फैक्टरी चला रखी थी। रात में लगभग दो बजे शोर्ट सर्किट होने से आग लग गई फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने अकरम अंसारी को आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड विभाग को घटना से अवगत कराया गया। दमकल विभाग की टीम ने आगपर काबू पाने का प्रयास किया आग को काबू से बाहर देख आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया तब जाकर सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक फैक्टरी राख और खण्डर में तबदील  हो चुकी थी। आग ने फैक्टरी के लेंटर व  दीवारों को भी ध्वस्त कर दिया। फैक्टरी मालिक अकरम अंसारी  बताया की आग से 32 पावरलूम मशीने, आधा दर्जन तानी के चरखे, आधा दर्जन बैंडर, 500 से अधिक धागे के बोरे व भारी मात्रा में तैयार कपडा जलकर राख हो गया साथ ही फैक्टरी पूरी तरह ध्वस्त हो गई जिसके चलते लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है। इस घटना बाद उसका परिवार पूरी तरह सड़क पर आगया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *