बेहड के पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देने पहुंचे भाईचारा के केंद्रीय अध्यक्ष




Listen to this article

सोनी चौहान
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ को पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था। बेहड़ जी को कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार और भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने संगठन के सदस्यों के साथ उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड के आवास पर पहुंचकर उनको बधाई देने के बाद शहर के हालातों पर चर्चा हुई। शहर की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श करते हुए आज जो शहर में अफसरशाही हावी है और गरीबों का शोषण हो रहा है। उस पर रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ने की सहमति बनी।
पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तिलकराज बेहड़ को बधाई देने पहुंचने वालों में कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार, भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, भाईचारा एकता मंच की महिला प्रदेश संयोजक आचरण सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष सुधा राठोर, प्रमोद राठौर संगठन से मीडिया के प्रभारी राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।