अब तक की गिनती में अनिता अन्नु कक्कड़ से आगे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में मेयर पद पर किस्मत आजमा रही कांग्रेस पार्टी की अनिता शर्मा भाजपा प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ से आगे चल रही है। अनिता को 9953 मत प्राप्त हुए है जबकि अन्नु कक्कड़ को 8541 मत मिले है। जबकि बसपा की निर्मला को कुल 84 मत और आप पार्टी की हेमा भंडारी को 66 वोट मिले है। जबकि नोटा को 135 वोट मिले है। वही वार्ड 13 से भाजपा की किरण जैसल चुनाव जीत गई है। किरण जैसल पूर्व में भी पार्षद रही है।