फकीर के हाथों चप्पल से पिट गए कांग्रेस प्रत्याशी




Listen to this article

नवीन चौहान.
मध्यप्रदेश में मतदान के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक कांग्रेस प्रत्याशी एक फकीर के हाथों चप्पल से पिटते दिखायी दे रहे हैं। दरअसल यह मामला
चुनाव में विजयी होने के लिए और फकीर से आशीर्वाद लेने का है। लोगों का कहना है कि फकीर बाबा इसी अंदाज में लोगों को अपना आशीर्वाद देते हैंं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारस वायरल वीडियो में फकीर बाबा को चप्पल भेंट करते दिखते हैं, उसके बाद बाबा उनको उसी चप्पल से पीटते दिखाई देते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका अनोखा है।

बाबा के अंदाज और उनके आशीर्वाद के फलीभूत होने की चर्चाओं में यह बात भी सामने आई कि बड़े-बड़े नेता व राजनेता बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते है। शहर के बाहरी क्षेत्र महू रोड पर सड़क किनारे बाबा एक ओटले पर बैठकर इस अनोखे अंदाज में सभी को आशीर्वाद नवाजते हैं।