स्वागत कार्यक्रम में भाजपा की राज्य सरकार पर बरसे कांग्रेसी नेता




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। कांग्रेस एससी, एसटी विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कड़च्छ व युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों जिला उपाध्यक्ष शिवम गिरी, जिला महासचिव शेरखान, कैश खुराना, जिला सचिव राकेश बड़ोदिया, मायापुर ब्लाॅक महसचिव शुभम जोशी, सचिव नीरज पाल व कांग्रेस सेवादल के शहर सचिव अज्जु खान का ज्वालापुर के धीरवाली स्थित एक बेंकट हाॅल में आयोजित स्वागत समारोह में फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिए जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि राज्य वासियों को राज्य की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अफसरशाही हावी है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने वाले लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है। युवा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जनता के हितों में योगदान दें। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि भाजपा मात्र झूठे आश्वासन देकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही हैं। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की जनविरोधी के खिलाफ संघर्ष करें। इस मौके पर विशाल राठौर, अंकित चौहान, पार्षद अनुज चौहान, पार्षद सुहेल अख्तर, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा आदि ने विचार रखे।