नवीन चौहान.
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि नफरती संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं। बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों द्वारा इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।
- श्री बालाजी धाम में मानव सेवा का महायज्ञ, निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान
- किड्जी स्कूल कनखल का 9वां वार्षिक उत्सव ‘तरंग’ धूमधाम से संपन्न
- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन
- तरूण हिमालय संस्था का जनवरी से सदस्यता अभियान, सामाजिक कार्यो पर रणनीति
- टेलीग्राम पर बच्चियों की अश्लील वीडियो बेच रहा था अमित, उत्तराखंड पुलिस के इनपुट पर मेरठ पुलिस अलर्ट



