सोनी चौहान
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों के निर्माण व गढ्ढों को लेकर चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर राज्य सरकार व शहरी विकास मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि समस्त धर्मनगरी की सड़कों पर निर्माण के नाम पर गढ्ढे खोद दिए गए हैं। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई तेजी नहीं आ पा रही है। महानगर कांग्रेस सचिव दीपक टण्डन व अनिल भास्कर ने कहा कि सड़कों के गढ्ढे राहगीरों व व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के सामने निर्माण के नाम पर महीने भर से बड़े बड़े गढ्ढे खोद दिए गए हैं। गढ्ढों की मिट्टी व्यापारियों व ग्राहकों के लिए दुर्घटना का सबब बनी हुई है। मंगलवार की सुबह से हुई बारिश के कारण मार्गो पर वाहनों का जाम लगा हुआ है। लेकिन निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। दीपक टण्डन ने कहा कि महाकुंभ मेले के निर्माण के नाम पर पैसों की बंदरबांट की जा रही है। निर्माण कार्यो में मजदूरों की संख्या कम होने के कारण तेजी से निर्माण नहीं हो पा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले मार्गो पर सड़कों की खुदाई श्रमिकों से ही करायी जा रही है। खुदाई में मशीनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार कार्यो की गुणवत्ता को लेकर भी कोइ कदम नही उठा पा रहे हैं। प्राईवेट संस्थाएं निर्माण कार्यो को गलत तरीके से कर रही है। पूरे शहरवासी सड़क के गढ्ढों से परेशान हो चुके हैं। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर व सुमित भाटिया ने कहा कि नेचुरल गैस पाईप लाईन व भूमिगत बिजली पाईप लाईन बिछाने के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। सड़कों के दोनों किनारों पर बड़े बड़े गढ्ढे कर दिए गए हैं। आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बारिश के चलते सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। व्यापार निर्माण कार्यो के कारण पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
शहरी विकास मंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की रूचि नहीं ले रहे हैं। विवेक भूषण व विशाल राठौर ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर सहित विभिन्न मार्ग निर्माण कार्यो के कारण बाधित हैं। रेलवे फाटक ज्वालापुर मार्ग पर निर्माण कार्यो के कारण आए दिन लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। विभागों के आपसी तालमेल ना होने के कारण लोगों को ही परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। सड़कों के किनारे बड़े बड़े मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। खुले गढ्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण तेजी से पूरे नहीं किए गए तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। प्र
दर्शन करने वालों में कार्तिक शर्मा, अमनदीप सिंह, हारून खान, गौरव शर्मा, प्रेम शर्मा, लक्की, दीपाली त्यागी, सोनू दाबड़े, सुमित भाटिया, विवेक भूषण, वासिम सलमानी आदि शामिल रहे।