पंचायत चुनाव में शराब तस्करी की साजिश नाकाम: दून पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, स्कॉर्पियो व स्विफ्ट कार सीज




Listen to this article

न्यूज127
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत देहरादून पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पंचायत चुनाव के दौरान शराब बांटने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार को भी सीज किया है। गिरफ्तार तस्करों ने शराब को पंचायत चुनाव में वितरित किए जाने के उद्देश्य से लाने की बात स्वीकार की है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र – 15 पेटी शराब बरामद, स्कॉर्पियो सीज।
15 जुलाई को प्रेमनगर पुलिस द्वारा चौकी गेट बैरियर झाझरा पर चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो (UK 07AE 5500) को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिनमें 7 पेटी मैकडॉवेल (336 पव्वे), 8 पेटी 8 PM (384 पव्वे) शामिल थीं।
गिरफ्तार अभियुक्त:
दरमियान सिंह राणा, पुत्र प्रताप सिंह राणा, मूल निवासी – कुराली लक्ष्या, पोस्ट देवीधार ममनी, जखोली, रुद्रप्रयाग।
वर्तमान पता – किरायेदार, उन्नति विहार, मोहकमपुर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून। उम्र: 47 वर्ष
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह शराब पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही थी। उसके विरुद्ध थाना प्रेमनगर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कॉर्पियो वाहन को सीज कर लिया गया है।

  1. रायपुर थाना क्षेत्र – 2 पेटी Royal Challenge बरामद, स्विफ्ट कार जब्त
    16 जुलाई को रायपुर पुलिस ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास थानो रोड से एक स्विफ्ट कार (UK 07FP-9965) को चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी में 2 पेटी Royal Challenge प्रीमियम रिजर्व व्हिस्की बरामद हुई।
    गिरफ्तार अभियुक्त:
    अर्पण पंवार, पुत्र गौतम सिंह, निवासी – चक चौबे वाला, थानों, थाना रानीपोखरी, देहरादून, उम्र: 30 वर्ष
    बरामदगी विवरण:
    48 पव्वे (24 अद्धे) चंडीगढ़ मार्का, वाहन – स्विफ्ट कार (UK 07FP-9965)
    अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में मु0अ0सं0 219/25, धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
    एसएसपी देहरादून का संदेश: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब तस्करी या वितरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को लगातार सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं और आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।