बाबा रामदेव का विवादित बयान, बोले गिरफ्तार तो उनका बाप भी नहीं कर सकता




Listen to this article

हरिद्वार।
बाबा रामदेव अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। यह बयान उन्होंने ​ दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन और गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया गया है। बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथ को स्टूपिड साइंस बताने के बाद से योगगुरू डाक्टरों के निशाने पर हैं। एलोपैथ डॉक्टर इसे कोरोना योद्धा चिकित्सकों का अपमान बता रहे हैं।
इसी मामले मेंं अब बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है। 
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपने बयान के दौरान बाबा राामदेव ने आईएमए पर तंज कसते हुए कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को, लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि ‘क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’। आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं। कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव।