गन्ना तोल केंद्र, बाजार के साथ खनन बंद कराते हुए भारत बंद में किया सहयोग




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
लालढांग क्षेत्र में भारत बंद के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बाजार, गन्ना तोल केंद्र, खनन आदि के साथ सभी कामों को सफल बंद कराने में गुरजीत लहरी ने नेतृत्व किया। जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार किसान, मजदूर, व्यापारियों के खिलाफ है। केंद्र सरकार एक—एक कर सभी के हितों पर कुठाराघात कर रही है। गुरजीत लहरी ने बताया कि किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद कार्यक्रम के तहत लालढांग जिला पंचायत क्षेत्र में हर वर्ग का पूर्ण समर्थन मिला। उन्होंने गैंडीखाता बस अड्डे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान शमशेर भड़ाना, तेग सिंह, पोखरियाल, युसुफ गुज्जर, विजेंदर सैनी, कपिल सैनी, अशोक सैनी, अजहर भड़ाना, राजेश राजपूत, रिहान, जसदीप लहरी, सुरेंद्र लहरी, गोपाल लहरी, रमन, सद्दाम, हनीफ चौहान, मस्तु चौहान, विनोद सैनी, दयाल राणा, संदीप चौधरी आदि शामिल हुए।

 

गैंडीखाता में गुरजीत लहरी के नेतृत्व में दुकानों को बंद कराते हुए किसान