चार बंदियों के साथ 57 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि




Listen to this article

चार बंदियों के साथ 57 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

नवीन चौहान
हरिद्वार। कोरोना के 57 मरीजों के मामले सामने आए। इनमें से चार जिला जेल से बंदियों के मामले आए, जबकि एक आगनबाड़ी कार्यकत्री भी शामिल है। अब जनपद के अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटरों में 299 मरीज भर्ती है। स्वस्थ होने पर 21 लोगों को डिस्चार्ज किया। जनपद में अब संक्रमित मरीजों के मामले 9417 हो चुके है। सीएमओ डा. एसके झा ने बताया कि हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 15, बहादराबाद से 14, नारसन से 3, लक्सर से 4, खानपुर से 2, रुड़की से 15, भगवानपुर से 1, अन्य राज्यों से 3 मरीजों के मामले सामने आए। मरीजों के मामले सामने आने पर जनपद में अब तक 128126 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 125822 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जबकि अभी तक 2515 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। रविवार को मामले आने पर 1423 लोगों के सैंपल लिए गए। अब जनपद में 125 एक्टिव पाबंद जोन हैं।