कोरोना संकट: उत्तराखंड में आक्सीजन आपूर्ति के लिये टैंकरों की व्यवस्था में जुटी सरकार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोविड संक्रमण काल मे ऑक्सीजन सप्लाई की बेहतर व्यवस्था के लिए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। निर्देश दिये गए है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश में लिक्विड ऑक्सीजन पर्याप्त और बेहतर उपलब्धता व सप्लाई हेतु तत्काल ऑक्सीजन टैंकर को चिहिन्त करने के साथ ही नाइट्रोजन, आर्गन और कार्बन डाईऑक्साइड के टैंकर को भी चिन्हित् कर उनकी सूची बनाते हुए परिवहन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इसके अतिरिक्त कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत् प्रदेश में विभिन्न जनपद स्तर पर औद्योगिक टैंकर एवं सिलैण्डर को मेडिकल लिक्विड टेंकर एवं मेडिकल सिलैण्डर में परिवर्तन कराने तथा अस्पतालों में ऑक्सीजन के पर्याप्त एवं बेहतर सप्लाई हेतु औद्यौगिक व मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर की निगरानी ( Track and Trace) हेतु परिवहन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर समस्त व्यवस्थाएं भी करायें।
समन्वय स्थापित कर करें कार्य
प्रदेश अन्तर्गत अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त / समुचित सप्लाई हेतु टैंकर व सिलेण्डर में जो भी यथासम्भव परिवर्तन करना है उसे पूर्ण कराकर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एल.एम.ओ.) की आपूर्ति कराये जाने हेतु आप खाद्य सुरक्षा, औद्योगिक विभाग, औषधि प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी नामित किये
मण्डल स्तर उक्त के शीघ्र क्रियान्वयन एवं सूचना दिये जाने हेतु कुमॉऊ मण्डल में राजीव मेहरा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, नैनीताल (मो. नं. 9411323996 ) एवं गढ़वाल मण्डल में सन्दीप सैनी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून (मो.नं. 7830384847 ) को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। इसके अतिरिक्त मुख्यालय स्तर पर क्रियान्वयन की सूचना दिये जाने हेतु एसके. सिंह, उप परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड ( मो. नं. 9690710000) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।