उत्तराखंड संघ के प्रदेश अध्यक्ष को हुआ कोरोना, विधायक व सीएमओ आए थे संपर्क में




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना हो गया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है। वे होम आईसोलेट हो गए हैं। उनके साथ दो विशेषज्ञों को भी कोरोना हो गया है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा कोरोना से संक्रमित हुए है। वे दो दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। उनके प्रादेशिक अधिवेश के कार्यक्रम में विधायक आदेश चैहान के साथ हरिद्वार के सीएमओ डा एसके झा के समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए थे। अधिवेशन में सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी पूरे प्रदेश से शामिल हुए थे। उनके साथ ब्लडबैंक से दो महिला कर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। जिनमें एक तकनीशियन और एक काउंसलर है। ब्लडबैंक से तीन कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने पर पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया, साथ ही अन्य सभी स्टाफ की जांच कराई गई। गनीमत रही कि अन्य सभी नेगेटिव आए है। दिनेश लखेड़ा कर्मचारी यूनियन के साथ समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं। ऐसे में प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों के संपर्क में आते हैं, ऐसे में उन्हें कहां से कोरोना का वायरस लगा यह तो वह भी जानते, लेकिन उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।