भारत में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, केंद्र सरकार का कदम




Listen to this article


काजल राजपूत
भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। भारत से लेकर सिंगापुर तक कोरोना का डर सताने लगा है। बीते 24 घंटे में 5 मौत हो गई। जबकि 335 नए कोरोना के केस सामने आए है। केरल में नया सब वैरिएंट दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रविवार को 335 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1,701 हो गए हैं. इस बीच केरल में कोरोना का नए सबवैरिएंट JN.1 की भी पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना के कुल मामले 4.50 करोड़ (4,50,04,816) हो गए हैं. इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 33 हजार 316 पहुंच गए है।