उत्तराखंड मेें कोरोना का कहर बरपा, नौ मामले हरिद्वार में छह पॉजीटिव केस




Listen to this article

गगन नामदेव
उत्तराखंड में कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा है। दिन—प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बढ़ते मरीज खतरे की घंटी बजा रहे है। आने वाले दिनों में प्रशासन और पुलिस के साथ चिकित्सकों के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाले है। लॉक डाउन में दी जाने वाली छूट और प्रवासी नागरिकों के प्रदेश में आगमन के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढोत्तरी हुई है। अगर हरिद्वार जनपद की बात करें तो यहां पर 6 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जिसमें से पांच मरीज अस्पताल में है। जबकि एक मरीज दून मेडिकल कॉलेज में है। वही सात मरीज चंपावत जनपद से है। कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 162 पहुंच गई है। जिसमें से 105 सक्रिय मरीज है। देहरादून से 24, पौड़ी से 3, टिहरी से 6, उधमसिंह नगर से 24, चमोली से 1, नैनीताल से 18, उत्तरकाशी से 6, बागेश्वर 6, हरिद्वार से 7, अल्मोड़ा से 3 और चंपावत से 7 मरीज पॉजीटिव है।