न्यूज 127.
कोतवाली रुड़की पुलिस ने स्कॉर्पियो तोड़फोड़ करते हुए उपद्रव करने के मामले में आरोपी कांवड़ियों पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ स्कॉर्पियो मालिक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस के मुताबिक कल देर शाम कोतवाली रुड़की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेलड़ा के पास हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी चालक का जल लेकर जा रहे कावड़ियों से कांवड़ मार्ग पर चलने को लेकर विवाद हो गया जिस पर कांवड़ियों ने लाठी डण्डों से स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक से मारपीट करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त प्रकरण का एक वीडियो भी पुलिस को प्राप्त हुआ।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया गया तथा विवाद और मारपीट कर रहे 05 कांवड़ियों को पुलिस हिरासत में लिया। चालक आशू गिरी निवासी ब्रह्मपुर को भीड़ से बचाकर उपचार व मेडिकल हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। स्कॉर्पियो स्वामी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम मनीष पुत्र हरिद्वारी निवासी संभल थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष, अनुराग पुत्र चंद्रमोहन निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष, अमन पुत्र दिनेश निवासी गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष, अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष, कपिल पुत्र राजू निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष है।
पुलिस ने जारी किये हेल्प लाइन नंबर
लैंड लाइन नंबर -223999,
टोल फ्री नंबर -1077
मोबाइल नंबर 7055258800 (केवल व्हाटसएप)
मोबाइल नंबर – 9068688840
नोट:— कांवड़ यात्रा से संबंधित, आपदा स्थिति अथवा किसी भी समस्या, शिकायत, सूचना हेतु तत्काल उक्त नंबरों पर सम्पर्क करें।