Crime news: पुलिस थाने में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग, जिंदा जलाने की कोशिश




Listen to this article

नवीन चौहान.
बिहार से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां के दरभंगा के मोरो थाने को कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात आग लगा दिया। जिस समय आग लगायी गई पुलिस वाले अंदर ही थे, उन्हें थाने के अंदर ही जलाने की कोशिश की गई है।

बताया जा रहा है ​कि पुलिसकर्मियों की सजकता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक भी दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक डब्बे से कुछ ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता हुआ नजर आ रहा है।

घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू करा दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच कर जल्द ही अभियुक्तों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।