न्यूज 127.
ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या कोई और नहीं मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरायइनायत इलाके के लीलापुर खुर्द गांव में गंगा के किनारे चाकू से गोद कर हुई सीपू पटेल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। खुलासे के बाद पता चना कि सीपू की पत्नी पूजा ने जायदाद हड़पने और अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति की हत्या करायी। पुलिस ने पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो सच सामने आ गया। पुलिस ने पूजा के प्रेमी विजय बहादुर वर्मा निवासी लोदीपुर, मलावां को चैनपुर रोड से गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि सीपू अपने हिस्से की कुछ जायदाद बेच चुका था। केवल मकान और कुछ जमीन ही बची थी। इसे भी वह वह बेचना चाहता था, इसके लेकर दोनों पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि पूजा ने सीपू से भी प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद उसकी नजदीकी विजय बहादुर के साथ बैठ गई।


