Crime News: प्रेमी के साथ मिलकर करायी पति की हत्या, लूट की बात निकली झूठी




Listen to this article

मेरठ। बीती शाम मेरठ करनाल हाइवे पर लूट के दौरान हुई एक युवक की हत्या के मामले में सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है। युवक की हत्या लूट के दौरान विरोध करने पर नहीं बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

बतादें जनपद के सरूरपुर थाना क्षेत्र में बीती शाम करनाल हाइवे पर भूनी चौराहे के पास अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की पत्नी ने बताया था कि उनके साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशोंं ने लूट की और विरोध करने पर उसके पति को गोली मार दी।

युवक अरूण प्रजापति बागपत जिले के ट्योढ़ी गांव का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल कुशावली आया था। यहां से वह बाइक से अपनी पत्नी अर्चना को लेकर वापस अपने घर जा रहा था। अरूण मीशो कंपनी में मैनेजर था, उसकी शादी अर्चना से करीब छह माह पहले हुई थी। परिजनों के मेरठ पहुंचने के बाद उन्होंनें अर्चना और कुशावली निवासी सौरभ पर ही हत्या कराये जाने का शक जताया। जिसके बाद पुलिस ने सौरभ और अर्चना को हिरासत में ले लिया। पुलिस आज इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।