Crime News: घर में घुसा युवक और तलवार से काट डाले पति पत्नी




Listen to this article

न्यूज 127.
एक पति पत्नी की हत्या किये जाने की घटना सामने आयी है। घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की है। यहां हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, झांसी के टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव में मंगलवार सुबह घर में घुसकर एक युवक ने पति-पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में पति पुष्पेंद्र (40) पुत्र कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संगीता (35) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।