नए साल की पहली सुबह गंगा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में नए साल पर हरकी पैडी पर सुबह की गंगा आरती में अपार जनसमूह उमड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा क्षेत्र हर हर गंगे के जयकारे से गूंज रहा था। कड़ाके की ठंड की परवाह न कर श्रद्धालु गंगा आरती शुरू होने से काफी देर पहले ही गंगा के घाट पर आकर बैठने शुरू हो गए थे। जैसे ही गंगा आरती शुरू हुई श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। इस दौरान कलकल कर बहती मां गंगा की पवित्र धार में श्रद्धालुओं ने आरती से पहले गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद लोगों ने पूजा अर्चना और दीप जलाकर मां गंगा से सुख शांति और समृद्धि की कामना की। पुलिस प्रशासन की भी इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही।