बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू, 95 से अधिक की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहे छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश सरकार ने रविवार शाम छह बजे से पूरे बांग्लादेश में कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। हिंसा में 95 से अधिक लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आयी है।

बांग्लादेश में तीन दिन के अवकाश का भी एलान किया गया है। आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने रविवार शाम छह बजे से पूरे देश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। कर्फ्यू के दौरान फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, मोबाइल इंटरनेट को बंद किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेनी में हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सिराजगंज में चार, मुंशीगंज में तीन, बोगुरा में तीन, मगुरा में तीन, भोला में तीन, रंगपुर में तीन, पाबना में दो, सिलहट में दो, कोमिल्ला एक, जयपुरहाट में एक ढाका में एक और बारीसाल में एक व्यक्ति की मौत हुई है।