दंपति की हत्या के पीछे लूट की संभावना,पुलिस कर रही जांच, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। लक्सर के नैतवावाला गांव सैदाबाद निवासी पवन और उसकी पत्नी सर्वेश की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। बदमाशों ने दंपति के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया। दंपति का शव लहुलूहान अवस्था में खाट पर पड़ा मिला। जब दोपहर तक दोनों पति पत्नी घर से बाहर नहीं आये जो पड़ोसियों को चिंता सताने लगी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो डबल मर्डर होने की बात सामने आई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी टीएस राणा ने बताया कि करीब दो बजे के आसपास पुलिस को सैदाबाद गांव में पवन 58 और उसकी पत्नी सर्वेश 50 के घर से बाहर नहीं निकलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पति पत्नी मृत अवस्था में खाट पर पड़े थे। उसके सिर पर चोट लगी थी। घर का सामान अस्त व्यस्त हालत में बिखरा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल के फिंगर प्रिंट ले लिये है। तथा दोनों के आसपडोस के लोगों से संबंधों की जानकारी जुटाई गई। प्रथमदृष्टया किसी रंजिश के होने की कोई बात सामने निकल कर नहीं आई हैं। पुलिस केस को लूटपाट के लिये हत्या मान कर तफ्तीश कर रही है। दंमति के बच्चों को सूचना दे दी गई है। जिसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। इस हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, सीओ लक्सर चंदन सिंह बिष्ट समेत तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।