न्यूज 127.
ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया। महिला को कुत्तों ने नीचे गिरा दिया और उसे नोंचने लगे। महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले जिन्हें देखकर कुत्ते वहां से भाग गए।

कुत्तों के हमलों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। महिला का नाम नाजो बताया गया है। घटना रविवार की बतायी जा रही है। घायल महिला को परिजन इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। इस घटना के बाद महिला दशहत में हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।



