डीएवी सेंटेनरी स्कूल का एलायंस साइंस क्विज़ 2025 में शानदार प्रदर्शन, सीनियर वर्ग में पहला स्थान




Listen to this article

हरिद्वार।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर के विद्यार्थियों ने डीपीएस रानीपुर, हरिद्वार में आयोजित एलायंस साइंस क्विज़ 2025 (जिला स्तरीय प्रतियोगिता) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। छात्रों ने सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में शानदार उपलब्धियां हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि डीएवी के छात्र शैक्षिक के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी अग्रणी हैं।

सीनियर वर्ग में डीएवी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम में अविरल त्यागी (कक्षा IX-E) एवं हर्षित यादव (कक्षा IX-F) शामिल रहे। दोनों विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े कठिन प्रश्नों में अद्भुत समझ, त्वरित निर्णय क्षमता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इसी वर्ग में डीएवी की एक अन्य टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में निहारिका बिष्ट (कक्षा IX-D) एवं देवांश कटियार (कक्षा IX-B) शामिल थे।

जूनियर वर्ग में भी डीएवी सेंटेनरी स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस वर्ग में डीएवी की टीम ने द्वितीय स्थान (डीपीएस के साथ संयुक्त) प्राप्त किया। इस सफलता का श्रेय अथर्व चौहान (कक्षा VI-C) एवं ऋशान सूरी (कक्षा VIII-A) को जाता है। वहीं इसी श्रेणी में विद्यालय की एक अन्य टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया, जिसमें अन्या शर्मा (कक्षा VIII-D) एवं अंशिका सिंह (कक्षा VIII-D) ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, निरंतर अभ्यास और सफलता के पीछे श्रीमती इंदु लोहानी के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने छात्रों को प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से तैयार किया।

विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार कपिल ने इस उपलब्धि पर सभी विजेता छात्रों एवं उनकी मार्गदर्शक अध्यापिका को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। प्रतियोगिता में चयनित विजेता टीमें आगामी महीनों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।