डीएवी की बेटी अनामिका एनटीएसई की परीक्षा में सफल




Listen to this article

हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी लगातार अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे है। इसी कड़ी में स्कूल की एक छात्रा अनामिका सिंह ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित एनटीएसई की परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अनामिका को एनटीएसई की तरफ से शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति दी जायेगी। छात्रा की सफ लता पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे है। सभी शिक्षकों ने अनामिका को जीवन में नई ऊंचाईयों को छूने का आशीर्वाद दिया है।
धर्मनगरी में शिक्षा की अलख जगाने वाले डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की गिनती अग्रणी स्कूलों में की जाती है। इस स्कूल में आर्य समाज के नियमों का पालन किया जाता है। स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ मानवता का ज्ञान देकर श्रेष्ठ बनाने का कार्य किया जाता है। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित और तमाम शिक्षक के अथक प्रयासों से यहां के विद्यार्थी लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। इसी वर्ष स्कूल के छह विद्यार्थियों ने सीए के लिये क्वालीफ ाई किया। इसी कड़ी में कक्षा 11वीं की छात्रा अनामिका ने एनटीएसई की परीक्षा पहले और दूसरे लेवल में पास की है। अनामिका के पिता दयाराम राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता के पद पर हरिद्वार में कार्यरत है। अनामिका ने परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित सहित तमाम शिक्षकों से आशीर्वाद लिया है। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने कहा कि अनामिका एक प्रतिभावान छात्रा है। जिसने नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन को पास कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने अनामिका को भविष्य में नई ऊंचाईयों को छूने का आशीर्वाद दिया है।