राम रहीम को दोषी करार देने के बाद भड़की हिंसा




चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण का दोषी करार देने के बाद पंजाब व हरियाणा में बाबा के समर्थक बेकाबू हो गए हैं। दोनों राज्यों में विभिन्न स्थानों पर भारी हिंसा होने की खबरें हैं। बाबा के समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पंजाब में भड़की हिंसा में 30 की मौत हो गई है। जबकि 250 घायल हैं।

डेरा समर्थकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जैसे ही उन्होंने कोर्ट का फैसला सुना हंगामा शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने मुक्तसर के मलोट में आग लगा दी। डेरा समर्थकों ने मनसा में दो गाड़ियों को फूंक डाला। बाबा के दोषी करार होने पर डेरा समर्थकों के इस हंगामे की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। डेरा समर्थकों की हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही। उनमें क़ानून का ज़रा भी खौफ नहीं है। उपद्रवियों ने मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया। राम मंडी इलाके में समर्थकों ने टेलीफोन एक्सचेंज को आग लगा दी। इसके अलावा राम रहीम के समर्थकों ने     पंचकूला में कई न्यूज़ चैनल की ओबी को आग के हवाले कर दिया है। पंचकूला में इनकम टैक्स का ऑफिस आग के हवाले किया। डेरा समर्थकों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। कुछ जगहों पर डेरा समर्थकों ने पुलिस के जवानों को खदेड़ा भी है।बेकाबू भीड़ ने पंजाब में भी दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *