डीएवी, जगजीतपुर के तीरंदाजों का जोनल चैंपियनशिप में धमाका, नेशनल के लिए किया क्वालिफाई




Listen to this article


श्लोक, यथार्थ और कबीर ने अंडर-14 कंपाउंड कैटेगरी में जीता स्वर्ण, वैष्णवी रही टॉप-4 में
न्यूज127
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार के विद्यार्थियों ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्थान पक्का कर लिया है। यह प्रतियोगिता 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में आयोजित की गई थी।

कक्षा 7 के विद्यार्थियों—श्लोक सक्सेना, यथार्थ किमोठी और कबीर वर्मा की टीम ने अंडर-14 कंपाउंड कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का परचम लहराया। इसके अतिरिक्त कबीर वर्मा ने एकल वर्ग में भी कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का परिचय दिया।

उल्लेखनीय है कि कबीर वर्मा पूर्व में आयोजित सब-जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, तथा स्टेट कंपाउंड चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक प्राप्त कर चुका है। इस बार उसके निरंतर प्रदर्शन ने एक बार फिर उसकी प्रतिभा को साबित किया।

कक्षा 8 की वैष्णवी ने अंडर-14 रिकर्व कैटेगरी में टॉप-4 में स्थान पाकर नेशनल लेवल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।

विद्यालय के इन होनहार खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विजयी छात्रों, उनके अभिभावकों और कोच को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि,

“यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि हरिद्वार के लिए भी प्रेरणास्पद उपलब्धि है। बच्चों की यह मेहनत उन्हें राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान दिलाएगी।”