डीएवी क्लस्टर स्पोर्ट्स 2025 में डीएवी जगजीतपुर की धाक, हर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन




Listen to this article


न्यूज127
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में आयोजित “डीएवी क्लस्टर स्पोर्ट्स 2025” प्रतियोगिता में विभिन्न डीएवी विद्यालयों के खिलाड़ियों ने खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का अद्भुत परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और बीएमडीएवी सहित अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह आयोजन डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में किया गया, जो प्रतिवर्ष क्लस्टर, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है।


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने ध्वजारोहण एवं डीएवी गान के साथ किया गया। उन्होंने डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डाॅ पूनम सूरी का धन्यवाद करते हुए बताया कि डीएवी संस्थाओं का सदैव यह प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी समान रूप से महत्व दिया जाए। पद्मश्री डाॅ पूनम सूरी का कहना है कि मानसिक विकास तभी संभव है जब शरीर स्वस्थ और सशक्त हो।


उन्होने डीएवी के खेल संयोजक तथा पब्लि
क स्कूल निर्देशक डाॅ वी.सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में खेल प्रतियोगिताओं के लिए तकनीकी प्रयोग से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करना अत्यंत सरल हो गया है।


उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सहयोग, समर्पण और संयम की भावना का प्रतीक है। हमें टीम वर्क और खेल भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। तत्पचात् विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन भूमि पटेल ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम में डीएवी जगजीतपुर, हरिद्वार, बीएमडीएवी हरिद्वार, डीएवी देहरादून और डीएवी कोटद्वार से आए हुए लगभग 429 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिचित किया। खेल परिणाम इस प्रकार रहे-

बास्केटबाॅल में बालिका और बालक वर्ग दोनों के तीनों आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की टीम्स ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिचित की। अंडर-17 बालिका वर्ग में डीएवी कोटद्वार की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

तीरंदाजी के बालक और बालिका वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी भागीदारी सुनिचित की। अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून के सिद्धार्थ सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शूटिंग में बालिका वर्ग में अंडर-17 में जगजीतपुर, हरिद्वार की सिमरन वालिया प्रथम और अंशिका वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं। अंडर-19 में जगजीतपुर, हरिद्वार की मनस्वी शर्मा, प्रथम, आराध्या चौधरी द्वितीय और साक्षी सिंह तृतीय ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी भागीदारी सुनिचित की।


बालक वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार के नचिकेता आर्य, भार्गव खली और ध्रुव कुमार क्रमाः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 आयु वर्ग में हरिद्वार के आरव चौधरी, अंशुमन रावत और अभिराज चौधरी ने क्रमाः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी भागीदारी सुनिचित की। अंडर-19 आयु वर्ग में बीएमडीएवी हरिद्वार के रोहन सूद प्रथम, सोमनाथ कुमार द्वितीय और जगजीतपुर, हरिद्वार के आदित्य सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

हैंडबल में बालक और बालिका वर्ग में अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंडर-14 में डीएवी कोटद्वार के प्रिंस रावत प्रथम, देहरादून के भव्य सजवान ने द्वितीय और जगजीतपुर, हरिद्वार के आदित्य चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून के आकाा बुटेला प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के विराज पुण्डीर द्वितीय और कोटद्वार के पवन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून के प्रद्युम्न पुण्डीर प्रथम, कोटद्वार के अभिनव नेगी द्वितीय तथा जगजीतपुर हरिद्वार के आयुष गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अंडर-14 कोटद्वार के आयुष रौतेला प्रथम, देहरादून की सारंग सिंह द्वितीय और जगजीतपुर हरिद्वार के अर्जुन गौतम तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में देहरादून के आकाश सिंह बुटेला प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के विराज पुण्डीर द्वितीय और कोटद्वार के समीर घिल्डियाल तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में देहरादून के प्रद्युम्न बिट प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के आयुा गुप्ता द्वितीय व कोटद्वार के ओजस रावत तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में अंडर-14 में कोटद्वार के प्रिंस रावत प्रथम, देहरादून के तनिषा विष्ट द्वितीय, जगजीतपुर, हरिद्वार के अनिरूद्ध तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में देहरादून के अभय प्रथम, कोटद्वार के आयुा रावत द्वितीय और जगजीतपुर हरिद्वार के अथर्व टण्डन तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में कोटद्वार के निाांत गुसांई प्रथम, देहरादून के पंकज राणा द्वितीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 800 मीटर में डीएवी अंडर-14 में देहरादून के तनिशा बिष्ट प्रथम और कोटद्वार के आदित्य बिट द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में देहरादून के अभय शाह प्रथम, कोटद्वार के प्रियांश नेगी द्वितीय और जगजीतपुर, हरिद्वार के अथर्व टण्डन तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में कोटद्वार के अक्षत नेगी प्रथम, देहरादून के पीयूष कोठारी द्वितीय, जगजीतपुर हरिद्वार के कुमार केशव तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में अंडर-14 आयु वर्ग में कोटद्वार के आरव सिंह प्रथम अंडर-17 में बीएमडीएवी हरिद्वार के आरव खत्री प्रथम और देहरादून के सूर्य नौटियाल द्वितीय, जगजीतपुर, हरिद्वार के पार्थ अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में देहरादून के अजय भण्डारी प्रथम, कोटद्वार के यशराज चौहान द्वितीय और जगजीतपुर, हरिद्वार के अथर्व धीमान तृतीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग की 4ग100 रिले रेस में अंडर-14 आयु वर्ग में कोटद्वार की टीम प्रथम, देहरादून की टीम द्वितीय और जगजीतपुर, हरिद्वार की टीम तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 में देहरादून की टीम प्रथम, कोटद्वार की टीम द्वितीय और जगजीतपुर हरिद्वार की टीम तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 में कोटद्वार की टीम प्रथम, देहरादून की टीम द्वितीय और बीएमडीएवी हरिद्वार की टीम तृतीय स्थान पर रही।
लड़कों की 4ग400 रिले रेस में अंडर-17 में कोटद्वार की टीम प्रथम और देहरादून की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंडर-14 में आस्था मिश्रा, जगजीतपुर, हरिद्वार प्रथम, कृतिका चौहान कोटद्वार द्वितीय, साक्षी नेगी, देहरादून तृतीय, अंडर-17 में कोटद्वार की आकांक्षा नेगी प्रथम, देहरादून की अनुष्का प्राजुली द्वितीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में कोटद्वार की वैष्णवी प्रथम, देहरादून की नंदिनी गर्ग द्वितीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अंडर-14 में जगजीतपुर हरिद्वार की आस्था मिश्रा प्रथम, कोटद्वार की परिणीता असवाल ने द्वितीय और देहरादून की आद्विका लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में कोटद्वार की श्रुति रावत प्रथम, देहरादून की ऋद्धिमा भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में कोटद्वार की दिशा तिवारी प्रथम, देहरादून की जाह्नवी रावत द्वितीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में अंडर-14 में देहरादून की प्राजीन रांगड़ प्रथम, कोटद्वार की आज्ञा रावत द्वितीय और जगजीतपुर, हरिद्वार की वेदांशी चौधरी तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 में कोटद्वार की सुमिरन नेगी प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार की अपेक्षा सैनी द्वितीय और देहरादून की समीक्षा बागड़ी तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 में देहरादून की दिव्या मेहर प्रथम स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में अंडर-14 में देहरादून की अन्वी बिष्ट प्रथम और कोटद्वार की शिखा रावत द्वितीय स्थान पर रहीं। अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून की श्रेया भट्ट प्रथम, कोटद्वार की तानुषी द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में कोटद्वार की ईवा डोगरा प्रथम स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में अंडर-14 में कोटद्वार की ऋप्रियांशु सैनी प्रथम स्थान पर रहीं। अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार की दिव्यांशी ममगई प्रथम, देहरादून की कणिका गुसांई द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में कोटद्वार की ईवा डोगरा प्रथम स्थान पर रही।

बालिका वर्ग की 4*100 रिले रेस में अंडर-14 आयु वर्ग में कोटद्वार की टीम प्रथम, जगजीतपुर, हरिद्वार की टीम द्वितीय और देहरादून की टीम तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 में कोटद्वार की टीम प्रथम, देहरादून की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में कोटद्वार की टीम प्रथम, देहरादून की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
बालिका वर्ग में 4*400 रिले रेस में अंडर-14 और अंडर-17 में कोटद्वार की टीम प्रथम स्थान पर रही।

बालक वर्ग की लम्बी कूद में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून के भव्य सजवान प्रथम, कोटद्वार के आयुष रौतेला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार के ऋषान नेगी ने प्रथम, जगजीतपुर हरिद्वार के अनमोल रांगड़ ने द्वितीय और देहरादून के ऋदित बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में कोटद्वार के तनिक जदली प्रथम, और जगजीतपुर हरिद्वार के आर्यन गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग की लंबी कूद में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून की प्राजीन रांगड़ पहले, कोटद्वार की वान्या भाटिया दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर-17 आयु वर्ग में डीएवी कोटद्वार की मनीशा जदली पहले और देहरादून की अनुका प्राजुली दूसरे स्थान पर रही। अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून की वेदिका रौतेला प्रथम स्थान पर रही।

ऊँची कूद में बालक वर्ग के अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार के ऋशान नेगी ने प्रथम, बीएमडीएवी हरिद्वार के अक्षित रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ऊँची कूद में बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में कोटद्वार की कृतिका चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार की अकांक्षा नेगी प्रथम स्थान पर रही।

शॉटपट में बालक वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून के अमित बिष्ट प्रथम, कोटद्वार के आरव सिंह द्वितीय, अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून के शुभम नेगी प्रथम, बीएमडीएवी हरिद्वार शिवा गुप्ता द्वितीय, अंडर-19 आयु वर्ग में कोटद्वार के आरूष रावत ने प्रथम, बीएमडीएवी के दक्ष तोमर ने द्वितीय स्थान और देहरादून के सुजल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शॉटपट में बालिका वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून की सौम्या पुण्डीर प्रथम, कोटद्वार आएशा बानो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून की यावनिका चौहान प्रथम, कोटद्वार की सुमिरन नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में जगजीतपुर हरिद्वार की जूही बंसल ने प्रथम, देहरादून की दिाा नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून के अमित बिष्ट प्रथम रहे। अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून के गौरव राणा ने प्रथम और बीएमडीएवी हरिद्वार के पार्थ मित्तल ने द्वितीय और जगजीतपुर, हरिद्वार के अक्षत मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून के सुजल सिंह ने प्रथम और जगजीतपुर हरिद्वार के कुमार केशव ने द्वितीय, और बीएमडीएवी के दक्ष तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जैवलिन थ्रो में बालक वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में देहरादून के गौरव राणा प्रथम और जगजीतपुर, हरिद्वार के पार्थ अरोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून के ध्रुव सिंह रावत प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो में बालिका वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून की दीक्षिता पंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में कोटद्वार की साक्षी रावत ने प्रथम और देहरादून की सृष्टि गुसांई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून की तनिका गुसांई ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिचित की।

जैवलिन थ्रो में बालिक वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में देहरादून की दीक्षिता पंत ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में देहरादून की ही युवनिका ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून की अभिशा राणा ने प्रथम और जगजीतपुर, हरिद्वार की जूही बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने विजयी खिलाड़ियों तथा खेल शिक्षकों को बधाई दी तथा राज्य एवं राट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होनें सभी उपस्थितजनों का इस आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं भी शीघ्र आयोजित की जाएंगी। डीएवी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन नवम्बर माह में डीएवी काॅलेज प्रबंधकर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वाधान में किया जाएगा।