गांवों की गलियों में पहुंचे डीएवी के एनएसएस स्वयंसेवक, ग्रामीणों को किया जागरूक




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान.
डीएवी जगजीतपुर के सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का बुधवार को समापन हो गया। 2 जनवरी को शुरू हुए इस शिविर का उद्घाटन एनएसएस अधिकारी पूनम गक्कड़ ने किया। स्वयंसेवकों को 6 समूहों में विभाजित कर सात दिनों के कार्य सौंपे गए। जिन्हें सभी स्वयंसेवकों ने पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ पूरा किया।

अजीतपुर मस्त गांव में स्वच्छता अभियान के साथ पहला दिन संपन्न हुआ। दूसरे दिन नशा मुक्ति पर रैली निकालकर 250 लोगों से हस्ताक्षर करवाए गए और ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

तीसरे दिन डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत बैंक खाता खोलने, चेक भरने, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने, और ईमेल खाता बनाने की जानकारी दी गई। 264 हस्ताक्षर एकत्र किए गए। चौथे दिन मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को सतर्क मतदाता बनने का संदेश दिया गया।

पांचवें दिन साइबर अपराधों पर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ऑनलाइन सुरक्षा के तरीकों की जानकारी दी गई। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।

छठे दिन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

सातवें दिन समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्य मनोज कपिल और एनएसएस अधिकारी पूनम गक्कड़ ने स्वयंसेवकों की सराहना की। इस कार्यक्रम में बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य लीना भाटिया ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्वता की समझाया और बच्ची की सराहना की। यह शिविर जागरूकता, सेवा और उत्साह से भरा हुआ रहा।