DIG कलानिधि नैथानी के ऑपरेशन एचएस के तहत रेंज में खोली गई 56 हिस्ट्रीशीट




Listen to this article

न्यूज 127.
डीआईजी कलानिधि नैथानी, मेरठ परिक्षेत्र ने चलाये जा रहे “ऑपरेशन HS” के अन्तर्गत मेरठ परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ में अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट की समीक्षा की। इस अभियान के तहत जनपद बुलंदशहर में खोली गई सर्वाधिक हिस्ट्रीशीट। डीआईजी ने सभी जनपद प्रभारियों और एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाकर 10 या 10 से अधिक मुकदमें वाले चिन्हित अपराधियों की सक्रियता के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिये। कहा कि अब 7 या 7 से अधिक मुकदमें वाले अपराधियों को भी चिन्हित करें।

ऑपरेशन HS के अन्तर्गत 01 जनवरी को 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद एक सप्ताह में मेरठ परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में 10 या 10 से अधिक मुकदमें वाले अपराधियों की कुल 56 हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं, जिनमें जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी में सर्वाधिक 14, थाना डिबाई में 08 और खुर्जा में 04 एवं जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर में 06 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं। इसी प्रकार अन्य जनपदों के थानों में भी अभियुक्तों के चिन्हीकरण के आधार पर हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं।

डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने सटीक चिन्हीकरण के बाद अपेक्षानुसार सही तादाद में हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए। डीआईजी का कहना है कि अपराधियों को चिन्हित कर लगातार उनकी निगरानी की जाए। नए अपराधियों पर भी पुलिस अपनी कड़ी नजर रखें। अपराध करने वाले हर हाल में सलाखों के पीछे होने चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *