आम के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा




Listen to this article

नवीन चौहान
शनिवार को दिन में समय लगभग 3:30 बजे पप्पू पुत्र रामसेवक निवासी- बखसेना थाना हजरतपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी- जमालपुर कलां थाना कनखल हरिद्वार उम्र 48 वर्ष द्वारा गमछे के सहारे एलपीजी गैस गोदाम जमालपुर कलां परिसर में आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा जा रहा है।
आत्महत्या की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।