लिव इन में रह रही युवती का पंखे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले पार्टनर को भेजा वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
लिव इन में रह रही एक युवती ने पंखे से लटककर सुसाइड़ कर लिया। सुसाइड़ से पहले उसने गले में फंदा बनाकर डालते हुए अपना वीडियो बनाकर अपने पार्टनर को भेजा। वीडियो देखकर उसका दोस्त जब तक घर पर पहुंचा युवती सुसाइड कर चुकी थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह मामला ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर गांव का है। यहां एक युवती अपने एक दोस्त के साथ लिव-इन में रह रही थी। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार के मुताबिक मूल रूप से जेवर के रामनेर गांव की रहने वाली युवती मुबारकपुर गांव में अपने दोस्त के साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम युवती का किसी बात को लेकर अपने दोस्त से विवाद हो गया। युवती का दोस्त कहीं बाहर गया हुआ था। युवती ने दोस्त को कॉल कर 10 मिनट में घर आने के लिए कहा। इसी बीच युवती ने अपने गले में फंदा डालते हुए का वीडियो बनाया और अपने दोस्त को भेज दिया। युवक ने अपने मकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। लेकिन जब तक उसका मकान मालिक और युवक घर पहुंचे युवती ने गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवती के दोस्त से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है।