नवीन चौहान
हरिद्वार में हरकी पैड़ी के समीप मंसा देवी मंदिर मार्ग पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त हो गई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मंसा देवी मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप मिले शव की शिनाख्त देवेंद्र नाथ पुत्र प्रभु दयाल उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में हुई है। देवेंद्र नाथ जमुना पैलेस का रहने वाला था। फिलहाल उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का कारण पता चलेगा। इस मामले में परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।