बैरागी कैंप में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी




Listen to this article

बैरागी कैंप में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
कनखल थाना पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास किए तेज

नवीन चौहान
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में करीब 28 वर्षीय युवक का शव मिला है। युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।


बैरागी कैंप में श्री दिगंबर अणी अखाड़ा के परिसर के पास एक पैड़ पर एक युवक के फंदे पर लटके हुए होने की सूचना ​पुलिस को मिली। मौके पर कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शिनाख्त का प्रयास किया। युवक के पास कोई ऐसी सामग्री नहीं मिली, जिससे की उसकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक ने हरे रंग की कमीज व नीले हल्के रंग की जींस पहनी हुई है व दाहिने हाथ के बाजू पर त्रिशूल व डमरू गुदा हुआ है। उसने बाये हाथ की कलाई में लाल रंग का व दाहिने हाथ की कलाई में लाल व काला रंग का कलवा बांधा हुआ था।