नवीन चौहान
नगर कोतवाली पुलिस को सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार के पीछे प्लेटफार्म पर एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र करीब 24 से 25 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। पुलिस युवक को लेकर एचएमजी जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मृतक के पास शिनाख्त किए जाने संबंधी कोई वस्तु नहीं मिली। काफी प्रयासों के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो नगर कोतवाली पुलिस से संपर्क कर मदद करें। पुलिस की ओर से मृतक के फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से सभी पुलिस थानों को भेज दिए गए है।
हरिद्वार पुलिस को अज्ञात युवक का मिला शव



