मशवरा विनर अवार्ड और वालंटियर अवार्ड से सम्मानित हुए दीपेश प्रसाद
नवीन चौहान
हरिद्वार।
मनोविकास चैरिटेबल सोसाइटी नई दिल्ली ने मशवरा गोल्डन जुबली एपिसोड के माध्यम से अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद को कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनो के हित मे कार्य एवं जागरूकता प्रयास हेतु मशवरा विनर अवार्ड और मशवरा वालंटियर अवार्ड से सम्मानित किया है।
डा दीपेश ने अप्रैल से अक्टूबर दिव्यांगजनों के हित में विभिन्न योजनाओं और जरूरी जागरूकता कार्यक्रम किए। डॉ प्रसाद ने मशवरा गोल्डन जुबली क्विज मे 90 स्कोर प्राप्त करके 14 अक्तूबर 2020 को मनोविकास चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आयोजित मशवरा गोल्डन जुबली एपिसोड वेबिनार में विशेष अतिथि के रूप में सम्मलित हुए। कार्यक्रम में डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद को ई-प्रमाण पत्र और मशवरा टी-शर्ट पुरस्कार के रूप मे दिया गया। उनके सम्मानित होने पर शहर के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।
मशवरा विनर अवार्ड और वालंटियर अवार्ड से सम्मानित हुए दीपेश प्रसाद



