बैंक कर्मचारियों ने की मिनिमम बेज फार्मूले की मांग, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने एक स्वर में मिनिमम बेज फार्मलू के तहत वेतन दिये जाने की आवाज बुलंद कर दी है। इसी के चलते देशभर के बैंक कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल करते हुये कार्य से विमुख रहे। परिसंघ के आवाहन पर हरिद्वार में भी बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया। हरिद्वार के लगभग सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे।
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ से जुड़े उत्तराखंड आंध्रा बैंक सचिव शोभित शर्मा ने बताया कि परिसंघ की जनरल सेकेट्ररी सौम्या दत्ता ने मिनिमिम बेज फार्मलू के तहत वेतन दिये जाने की मांग को सरकार के सामने रखा था। उन्होंने सीपीसी फामूले के तहत करीब 57100 रूपये का वेतन दिये जाने की मांग की। इसी के संदर्भ में मदुरई हाईकोर्ट में केस दाखिल किया गया है। समस्त बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांग को जारी रखते हुए 21 दिसंबर को एक दिन के लिये बैंकों की हड़ताल करने का निर्णय किया। इसी के चलते रानीपुर मोड़ पंजाब नेशनल बैंक के बाहर समस्त कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन करने वालों में पीएनबी सचिव अंकुश झांब, ज्योति यादव, केपी सिंह, बरखा अग्रवाल,आशुतोष शर्मा, पीयूष शर्मा, धीरज सहित काफी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।