हरिद्वार में पार्क की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान हरिद्वार। धर्मनगरी में कानून का धता बताते हुए भूमाफिया पार्को की भूमि पर कब्जा कर रहे है। कोई पार्क में धार्मिक स्थल की आढ़ लेकर कब्जा कर रहा है। तो कोई मवेशी बांध रहा हैं। हरिद्वार के जागरूक नागरिकों ने अपनी आवाज को बुलंद किया तो उनको मुश्किलों का सामना पड़ा। हालांकि कई पार्को की भूमि को कब्जाने में सत्ताधारी दलों से जुड़े नेता रहे है। पार्को की भूमि पर कब्जा करने के मामले में भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई समाजसेवी भी पीछे नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक पार्को की जांच पड़ताल करने की कोई मुहिम नहीं छेड़ी है। यही कारण है कि पार्को की भूमि को कब्जाने वालों के हौसले बुलंदी पर हैं।
हरिद्वार के एक जागरूक नागरिक सचिन गुप्ता ने अपनी फेसबुक पर हरिद्वार की कालोनियों में स्थित पार्को की ताजा स्थिति से अवगत कराया। नागरिक ने बताया कि कालोनी के पार्को में लगातार कब्जे हो रहे हंै। किसी ने भैंस का तबेला बनाया हुआ है तो किसी ने पार्किंग हाउस बनाया हुआ है। बताते चले कि जिला प्रशासन ने हरिद्वार में प्राकृतिक सौंदर्य को बरकरार रखने और पर्यावरण संतुलन बनाने के लिये कालोनियों में पार्को की व्यवस्था की है। नगर निगम की सीमा में पार्को के सौंदर्यकरण का कार्य हरिद्वार विकास प्राधिकरण करता रहा है। लेकिन विगत कुछ समय से प्राधिकरण ने पार्को की कोई सुध नहीं ली। जिसके चलते इन पार्को पर अतिक्रमण करने वाले कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हो गए। कब्जाधारियों ने पार्को को पार्किंग स्थल बना लिया। वही परिसीमन के बाद नगर निगम की सीमा में शामिल गांव जगजीतपुर के पार्को का हाल बुरा है। जगजीतपुर क्षेत्र की काॅलोनियों में स्थित पार्को पर कब्जाधारियों ने अपनी निगाहे गिद्धदृष्टि बनाई हुई है। जिलाधिकारी दीपक रावत यदि पार्को को कब्जा मुक्त कराने की ठान लेंगे तो भूमाफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर जायेगा और हरिद्वार को डीएम की ओर से बड़ी सौगात होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *