रेंजर पर कार्रवाई की मांग करते हुए बिल्वकेश्वर कार्यालय पर कांग्रेसियों ने लगाया टेंट, शुरू किया धरना प्रदर्शन




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
कांग्रेस नेता को धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रेंजर पर कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने बिल्वकेश्वर काॅलोनी स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक विभाग रेंजर पर कार्रवाई नहीं करता उनका आंदोलन जारी रहेगा।
आरोप है कि रेंजर विनय राठी ने लालढांग क्षेत्र के नेता कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य के पति एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी को गोली से मारने की धमकी दी है। इसी मामले को लेकर दूसरे दिन हरिद्वार के नेताओं के साथ गुरजीत लहरी बिल्वकेश्वर काॅलोनी स्थित मुख्य कार्यालय पर टेंट लगाकर धरने प्रदर्शन पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने रेंजर विनय राठी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि श्यामपुर रेंज के रेंजर विनय राठी लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं। वन विभाग की टीम ने कटेबड़ क्षेत्र में कोई कार्रवाई की थी वहां पर विनय राठी ने एक कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी की और अभद्र व्यवहार किया, जब इसको लेकर उन्होंने रेंजर को फोन किया तो रेंजर विनय राठी ने उन्हें भी गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी, जिस पर उनके खिलाफ थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और जब तक रेंजर को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक यहां आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। कांग्रेस नेता विशाल राठौर ने कहा कि जब तक आरोपी रेंजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।