डिप्टी एसपी पीसी मठपाल का निधन, मित्र पुलिस में शोक की लहर




Listen to this article

नवीन चौहान
डिप्टी एसपी पीसी मठपाल का निधन हो गया। मैट्रो अस्पताल के चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सीओ बुग्गावाला के पद पर तैनात थे। एक माह पूर्व ही इंस्पेक्टर के पद से पदोन्नती पाकर डिप्टी एसपी बने थे। पीसी मठपाल के निधन से मित्र पुलिस में
शोक की लहर दौड़ गई है।
पीसी मठपाल ने नगर कोतवाली, रानीपुर कोतवाली समेत कई थाना क्षेत्रों में प्रभारी पद की जिम्मेदारी को संभाला था। पिछले काफी वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे। वह शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। बुधवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। इससे पहले कि उनको अस्पताल पहुंचाते रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। शोकाकुल परिवार को दुख सांत्वना दी है।