भर्ती प्रकरण में गिरफ्तारियों पर डीजीपी ने थपथपाई STF की पीठ




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने यूकेएसएसएसी भर्ती परीक्षा प्रकरण में एक माह के अल्प समय में प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर एस0टी0एफ की पीठ थपथपाई है।

इस मामले में अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए अभी विवेचना जारी है। डीजीपी का कहना है कि जांच मंे जो भी प्रकाश में आएगा उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा एस0टी0एफ को यूकेएसएसएससी द्वारा पूर्व में आयोजित कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) 2021 एवं वी0डी0ओ भर्ती 2016 की जांच/विवेचना पर भी फोकस करने के निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वी0डी0ओ भर्ती परीक्षा 2016 की जांच भी एस0टी0एफ को ट्रांसफर कर दी गई है। जल्द ही इस जांच के परिणाम भी सामने आएंगे।