सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी का धामी ने जताया आभार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं पर पूर्ण उतरने का प्रयास करेंगें

कैलाश गहतोड़ी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को विधायक बनाने के लिए अपनी सीट छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद सीएम धामी ने इस सीट से चुनाव लड़ा।

चुनाव के बाद आए परिणाम में पुष्कर सिंह धामी ने 54 हजार से भी अधिक वोट प्राप्त कर एक तरफा जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी अपेक्षाओं को पूर्ण करने का संकल्प लिया। धामी की जीत से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बना है।