नवीन चौहान.
ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया। घायल व्यक्ति की पहचान ज्वालापुर निवासी धनी चावला उर्फ सोनू पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर रेलवे ट्रैक के पास एक घायल व्यक्ति के पड़ा होने की सूचना मिली। बताया कि वह व्यक्ति मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर घायल हुआ, उसके बाएं पैर पर गंभीर चोट लगने के कारण तत्काल 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया।
घायल व्यक्ति की पहचान धनी चावला उर्फ सोनू पुत्र राधेश्याम चावला पता पुरानी सब्जी मंडी ज्वालापुर के रूप में हुई। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जीआरपी का कहना है कि घायल से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि वह कैसे ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुआ, फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है.

- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव
- एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन में जवानों के साथ लगायी दौड़
- लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर अरोपी खुद पहुंचा कोतवाली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र