नवीन चौहान.
ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया। घायल व्यक्ति की पहचान ज्वालापुर निवासी धनी चावला उर्फ सोनू पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर रेलवे ट्रैक के पास एक घायल व्यक्ति के पड़ा होने की सूचना मिली। बताया कि वह व्यक्ति मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर घायल हुआ, उसके बाएं पैर पर गंभीर चोट लगने के कारण तत्काल 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया।
घायल व्यक्ति की पहचान धनी चावला उर्फ सोनू पुत्र राधेश्याम चावला पता पुरानी सब्जी मंडी ज्वालापुर के रूप में हुई। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जीआरपी का कहना है कि घायल से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि वह कैसे ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुआ, फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है.

- मंजूनाथ टीसी को मिली नैनीताल की जिम्मेदारी, हरिद्वार के एसपी सिटी भी बदले
- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम — सांसद त्रिवेंद्र रावत
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस
- सतर्कता का पहला कदम जागरूकता: कुलपति प्रो. हेमलता





